12 साल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए मेगा ऑक्शन में कोई बोली नहीं लगी. सीएसके ने अपने ज्यादा से ज्यादा पुराने प्लेयर्स की घर वापसी कराई, लेकिन टीम ने रैना में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
IND vs WI: Rishabh Pant को मिली टी-20 सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी, राहुल की जगह पर बने उपकप्तान
मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई के पर्स में 2.95 करोड़ बकाया रहे. इस बीच, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया है कि किस कारण से उन्होंने रैना पर दांव नहीं लगाया. सीईओ के अनुसार रैना को छोड़ना काफी मुश्किल रहा. उन्होंने बताया कि जिस तरह की टीम हमने इस बार तैयार की है, उसमें रैना फिट नहीं बैठ रहे थे.
आईपीएल 2021 में रैना ने खेले 12 मैचों में कुल 160 रन बनाए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रैना सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 205 मैचों में कुल 5,528 रन जड़े हैं, जिसमें से 4,687 रन सिर्फ सीएसके के लिए बनाए हैं.