अंबाती रायडू ने शनिवार की सुबह हर किसी को चौंकाते हुए आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह इंडियन प्रीमियर लीग में उनका आखिरी सीजन होगा. रायडू ने पोस्ट लिखते हुए मुंबई और चेन्नई टीम का धन्यवाद दिया और बताया कि यह उनका लास्ट सीजन होगा. हालांकि,ठीक दस मिनट बाद ही रायडू ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. जिसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े किए गए.
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बाद में बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि रायडू रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और वह अगले साल भी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.रायडू ने साल 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस की तरफ से किया था. इस साल मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उनको 6.75 करोड रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था. आईपीएल 2022 में रायडू 10 इनिंग्स में अबतक 271 रन कूट चुके हैं.