धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर हर किसी को चौंका दिया है. अब तमाम माही के फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? क्या माही येलो जर्सी में अब मैदान पर नजर नहीं आएंगे? इन सभी सवालों का जवाब सीईओ काशी विश्वनाथ ने दे दिया है.
R Ashwin ने IPL 2022 से पहले दिया बड़ा बयान, अगले सीजन में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं Virat Kohli
सीएसके के सीईओ ने साफ किया कि यह धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा और अगले सीजन भी इस लीग की शोभा को बढ़ाते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि धोनी टीम को गाइड करते आए हैं और कप्तानी छोड़ने के बाद भी यह रोल जारी रहेगा.
धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ते हुए टीम की बागडोर रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी है, जो इस सीजन टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.