IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों पर खुलकर बातचीत की है. गुजरात के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए फ्लेमिंग ने लोगों से टीम पर धोनी के प्रभाव को कम नहीं आंकने को कहा.
फ्लेमिंग ने कहा, 'हम उनका वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं. अगर वो बहुत लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं तो हम उन्हें खोने का जोखिम उठाते हैं ऐसा हम नहीं कर सकते, इसलिए हम उस संतुलन को खोजने की कोशिश कर रहे हैं जहां सिर्फ वो छक्के और चौके लगाकर मैच पर प्रभाव डाल सकें जो अबतक उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से किया है.'
फ्लेमिंग ने आगे कहा, 'टीम में उनके प्रभाव को कम मत आंकिए. हम इस बात से बहुत सावधान रहते हैं कि वो हमें क्या दे सकते हैं लेकिन, हम इसे अधिकतम नहीं करना चाहते जहां हम उन्हें खो दें. ये एक नाजुक संतुलन है.'
IPL 2024, PBKS vs RCB: शतक से चूकने के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास, बना डाले 2 बड़े रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल 2024 में चैन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है. सीएसके की टीम 11 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.