मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने क्वालीफायर-2 में गिल की शानदार शतकीय पारी की तारीफ की है. रोहित ने कहा कि गिल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और निश्चित तौर पर जिस तरह से वो बैटिंग कर रहे हैं, उन्हें क्रेडिट देना होगा. रोहित ने ये भी कहा कि गिल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वो इसे बरकरार रखेंगे.
IPL 2023: शुभमन गिल ने शतक जड़कर फिर दिखाई बल्ले की दहाड़, सिर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज
रोहित बोले कि जिस तरह शुभमन ने लास्ट तक बैटिंग की, हमारे किसी बैट्समैन को भी ऐसा ही करने की जरूरत थी क्योंकि ये विकेट बैटिंग के लिए काफी अच्छी थी. हम प्लान के अकॉर्डिंग चल रहे थे लेकिन ये गुजरात का दिन था. इसके साथ ही हिटमैन ने मुंबई के प्लेयर कैमरून ग्रीन और सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि हमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी.