भारतीय क्रिकेट के आइकन और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुंबई में एक सफल घुटने की सर्जरी हुई है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन अच्छी तरह से हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पूरी तरह स्वस्थ हैं.
Dhoni का वायरल वीडियो देखकर फैंस ने दे डाली रिटायरमेंट लेने की सलाह, देखें
डिस्चार्ज होने से पहले धोनी के कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार सुबह सर्जरी के बाद धोनी से बात की थी.
प्रसिद्ध स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनशॉ पार्दीवाला ने धोनी की सफल सर्जरी की. उन्होंने इसी तरह की समस्या के लिए क्रिकेटर ऋषभ पंत का भी सफल ऑपरेशन किया था.