चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान के रूप में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. धोनी अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
सीएसके के साथ धोनी ने जो असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं, वह उन्हें निर्विरोध रूप से किंग बनाती हैं. धोनी की शानदार लीडरशिप में सीएसके ने आईपीएल में 14 सीजन खेले हैं. अपने इस शानदार सफर में सीएसके ने रिकॉर्ड 12 बार प्लेऑफ या सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
साथ ही इस दौरान टीम रिकॉर्ड 10 बार फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही है. इसके अलावा धोनी का रोहित के मुकाबले जीत का प्रतिशत भी ज्यादा है. दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीम की तरफ से 150 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है.