भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी फैन्स के सिर पर चढ़कर बोलती है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं. फैन्स के बीच उनकी दीवानगी ऐसी है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
धोनी के एक ऐसे ही फैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो सीएसके और केकेआर का मैच देखने पहुंचा था. वीडियो में फैन ने दावा किया कि उसने इस मैच के टिकट को 64 हजार रुपए खर्च कर खरीदा, ताकि वो धोनी का दीदार कर सके.
इसके लिए इस फैन ने बेटियों की स्कूल फीस में भी देरी कर दी. उन्होंने कहा कि वह पहले टिकट लेना चाहता था लेकिन नहीं मिला और बाद में उसे मजबूरी में ब्लैक में टिकट खरीदना पड़ा.