रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद आईपीएल 2024 से सीएसके के बाहर होने के साथ ही एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गईं है. हालांकि, इस बीच जानकारी सामने आई है कि धोनी मांसपेशियों में चोट के इलाज के लिए लंदन जाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि धोनी लंदन में सर्जरी के बाद ही अपने संन्यास पर फैसला लेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धोनी अपनी मांसपेशियों की चोट की सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल के दौरान संघर्ष करना पड़ा. वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह इलाज के बाद ही अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे, जिससे उन्हें ठीक होने में पांच से छह महीने लगेंगे.'
फैंस और एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि आईपीएल सीजन समाप्त होने के साथ ही सीएसके के साथ धोनी का समय समाप्त हो सकता है. हालांकि, धोनी ने अब तक इसे लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है और आईपीएल से बाहर होने के बाद वे घर लौट आए हैं.
गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट से कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धी है फ्रेंचाइजी क्रिकेट
आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने 8 इन्निंग्स में 53.67 की औसत और 220.55 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए. जिसमे उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा. आरसीबी के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में धोनी ने 25 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 110 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का भी लगाया था.