IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पुष्टि कर दी है कि वह आईपीएल 2024 के बचे हुए मैचों में अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पथिराना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया था.
उनकी इस चोट के बाद ही इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि वह अब सीएसके के लिए शायद ही टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे और ऐसे में इस 21 साल के क्रिकेटर ने सोमवार देर रात को लीग से खुद के बाहर होने की बात को लेकर यह जानकारी दी.
IPL 2024: 'जीत दिलाना समय की मांग थी', SRH के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव
पथिराना ने सीएसके के साथ खेले गए मैचों की कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “सीएसके के कमरे में जल्द ही 2024 आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी देखने की मेरी एकमात्र इच्छा के साथ एक कठिन अलविदा! चेन्नई से मिले सभी आशीर्वाद और प्यार के लिए सीएसके टीम का आभारी हूं.'
पथिराना ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 13 की औसत और 7.68 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. वे मुस्तफिजुर रहमान (14) के बाद सीएसके लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं.
पथिराना के बाहर होने से सीएसके को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मुस्तफिजुर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लेने के लिए बांग्लादेश रवाना हो चुके हैं. वहीं दीपक चाहर भी चोट के कारण फिलहाल टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में तीन स्टार तेज गेंदबाजों के हिस्सा नहीं होने रुतुराज की टीम की टेंशन बढ़ गई है.