चेपॉक में महेंद्र सिंह धोनी के लास्ट लीग मैच से पहले टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. टिकट ब्लैक करने वाले टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ का इस्तेमाल कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के अगले मैच के लिए टिकट खरीदने के लिए चेपॉक स्टेडियम के बाहर दिहाड़ी मजदूरों, कॉलेज के स्टूडेंट्स और दिहाड़ी मजदूरों सहित लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.
Daren Sammy: डैरेन सैमी बने विंडीज के ODI और T20I टीम के हेड कोच
बताया गया कि कालाबाजारी करने वाले टिकट की लाइन में लगने वालों को एक निश्चित राशि का भुगतान कर रहे हैं और बदले में वो रैकेट चलाने वालों को टिकट दे रहे हैं. पत्रकार वेंकट कृष्णा ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर सैंकड़ों महिलाओं को बैरिकेड्स के पीछे कतार में देखा जा सकता है.
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि इनमें से ज्यादातर महिलाओं को लाइन में लगने और टिकट खरीदने के लिए 800 रुपये दिए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 1500 रुपये के टिकट को 5000 और 2000 रुपये के टिकट को 6500 रुपये से ज्यादा में ब्लैक किया जा रहा है. बता दें कि इस सीजन की शुरुआत से ही एमएस धोनी की रिटायरमेंट चर्चाओं में है.