इंडियन प्रीमियर लीग में डेन स्टेन की फिर से वापसी हुई है. लेकिन, इस बार खिलाड़ी नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज बतौर बॉलिंग कोच सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को धार देता नजर आएगा. स्टेन भारत पहुंचकर टीम से जुड़ गए हैं.
IPL 2022 से पहले Hardik Pandya ने भरी हुंकार, Yo-Yo टेस्ट पास करने के साथ गेंदबाजी में भी आजमाए हाथ
स्टेन टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन के साथ टीम को चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाते नजर आएंगे. आईपीएल में बतौर गेंदबाज स्टेन ने हैदराबाद की तरफ से खेले 95 मैचों में कुल 97 विकेट चटकाए. पूर्व फास्ट बॉलर ने बताया कि कमेंट्री करते हुए वह पूरी तरह से एन्जॉय नहीं कर पा रहे थे और इस वजह से उन्होंने बतौर कोच मैदान पर लौटने का फैसला किया है.
इससे पहले पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को बॉलिंग कोच के पद से हटाया था.