कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के क्रम को तोड़ते हुए जीत दर्ज की हो, लेकिन केकेआर की जीत से ज्यादा सुर्खियां अंपायर के फैसले ने बटोरी है. दरअसल, मैच के आखिरी ओवरों में अंपायर ने बल्लेबाज के क्रीज पर लगातार मूवमेंट करने के बावजूद तीन बार गेंद को वाइड करार दिया.
IPL 2022 : Kevin Pietersen ने की Kohli और Ronaldo की तुलना, कहा दोनों की है 'ब्रांड वैल्यू'
इस फैसले से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी नाखुश नजर आए और उन्होंने विरोध जताते हुए इसके खिलाफ डीआरएस की मांग तक कर डाली. अंपायर के इस फैसले ने नए विवाद को जन्म दे दिया है और न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज डेनियल विटोरी और इमरान ताहिर के अनुसार वाइड और हाइट की नो-बॉल को भी डीआरएस के अंदर लेकर आना चाहिए, ताकि गेंदबाज के साथ न्याय हो सके.
विटोरी ने कहा कि ऐसे अहम मामलों में खिलाड़ियों को रिव्यू करने का हक मिलना चाहिए, क्योंकि करीबी मैचों में अंपायर का गलत फैसला मुकाबले की पूरी कहानी को पलट देता है. उन्होंने कहा कि डीआरएस को गलतियों को सही करने के लिए ही लेकर आया गया है. बता दें कि आईसीसी द्वारा बनाए गए वाइड के नियमों के मुताबिक अगर बैट्समैन क्रीज पर हिलता है और गेंद उसके बगल से निकलती है तो उसको वाइड करार नहीं दिया जा सकता है.