दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स को रविवार को आखिरकार वह देखने को मिला, जो उन्होंने पिछले पूरे आईपीएल सीजन में मिस किया था. हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत की, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली.
IPL 2024: बल्लेबाजों के दम पर गुजरात को मिली आसान जीत, 7 विकेट से हारी सनराइजर्स हैदराबाद
इस सीजन में अपनी वापसी के पहले 2 मैचों में प्रभावित करने में नाकाम रहने के बाद पंत ने सीएसके के खिलाफ शुरुआत में समय लिया और एक बार टिकने के बाद मैदान के चारों ओर रन बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान पंत ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 191 रन बनाने में सफल रही. बता दें कि दिल्ली का यह खिलाड़ी दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था और इसकी वजह से वह पिछले साल आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल सके थे. पंत ने इस दौरान कड़ी मेहनत के दम पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में सफलता पाई.