DC vs PBKS, IPL 2024: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में 15 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने विकेटकीपर बल्लेबाज का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्टैंडिंग ओवेशन दिया. भले ही पंत इस मुकाबले 18 रन बनाकर आउट हो गए हो, लेकिन उनके प्रति फैंस के मन में सम्मान और प्यार आकर्षण का केंद्र बन गया.
ऋषभ पंत डेविड वॉर्नर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर खेलने उतरे थे. हालांकि, इस दौरान फैंस को वॉर्नर के आउट होने के गम से ज्यादा इस बात की खुशी थी कि ऋषभ एक बार फिर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
26 साल के खिलाड़ी का दिसंबर 2022 में एक भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके चलते पन्त लगभग 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि, पंत ने काफी तेजी से रिकवरी की और एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतर कर साबित कर दिया कि उनके लिए क्रिकेट खेल कितना महत्वपूर्ण है.
IPL 2024: RCB पर CSK की जीत के बाद धोनी-विराट ने एक दूसरे को लगाया गले, फैन्स ने दिल खोलकर लुटाया प्यार