जॉस बटलर ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल मैच के दौरान इस सीजन का अपना तीसरा शतक मारकर अपने शानदार आईपीएल करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. 65 गेंदों पर 116 रन बनाकर पारी के 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान के हाथों आउट होने से पहले जॉस बटलर ने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
IPL 2022 में दूसरे शतक के बाद Michael Vaughan ने Buttler को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी
अपनी धमाकेदार पारी के दौरान इस इंग्लिश बैटर ने नौ चौके और 9 छक्के लगाए. इसके साथ ही, बटलर आईपीएल इतिहास में एक सीजन में तीन शतक बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल, हासिम अमला और शेन वॉटसन के नाम आईपीएल के एक सीजन में दो शतक दर्ज हैं. कुल मिलाकर, बटलर ने अबतक इंडियन प्रीमियर लीग में 4 शतक लगाए हैं और वह केवल 6 शतक मारने वाले क्रिस गेल से और 5 शतक मारने वाले विराट कोहली से पीछे हैं.