आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत की तलाश कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अब एक बहुत बड़ा झटका लगा है. सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को और एक इंजरी हो गई है और उनका इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में खेलना बेहद मुश्किल हो गया है.
IPL 2022 Points Table: हार से हुआ गुजरात को भारी नुकसान, जानिए किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वह एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे. लेकिन, अब चेन्नई का यह फास्ट बॉलर अपनी पीठ को चोटिल करवा बैठा है और 'ईसपीयन क्रिकइंफो' की खबर के अनुसार दीपक अब शायद ही आईपीएल 2022 में हिस्सा ले पाएंगे.
गौरतलब है कि दीपक को सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया था. चेन्नई ने इस सीजन अभी तक खेले अपने सभी चार मैचों में हार का सामना किया है.