आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर वो खिलाड़ी रहे, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर पैसा बहाया. सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी प्लेयर के लिए 10 करोड़ से ऊपर की बोली लगाकर खरीदा. दीपक की घर वापसी के लिए चेन्नई को 14 करोड़ की मोटी रकम चुकानी पड़ी.
IPL 2022 Mega Auction: देखिए Chennai Super Kings की पूरी टीम, जानिए क्या है मजबूत और कमजोर पक्ष
मेगा ऑक्शन में बरसे पैसों के बाद दीपक ने सीएसके को उनके ऊपर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी की काबिलियत को पैसों से तोला नहीं जाना चाहिए. दीपक के अनुसार जब वह 10 या 80 लाख में भी बिके थे, तभी भी उनका मकसद टीम की जीत में योगदान देना था.
इसके साथ ही दीपक ने कप्तान धोनी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धोनी ने साल 2018 में उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया वह काफी बड़ी जिम्मेदारी थी. दीपक के मुताबिक अगर चीजें धोनी के हाथों में होती तो शायद वह आईपीएल खेलने के लिए सीएसके से एक पैसा भी नहीं लेते. बता दें कि चेन्नई ने माही को 12 करोड़ में रिटेन किया है और दीपक को उनसे 2 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे.