इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से धूम मचा रहे दीपक चाहर की आईपीएल मेगा ऑक्शन में घर वापसी हुई है. दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए टीम से फिर जोड़ा है.
IPL Mega Auction: मुंबई ने की Ishan Kishan पर धनवर्षा, 15.25 करोड़ खर्च करते हुए किया टीम में शामिल
दीपक के लिए सीएसके को काफी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, पर चेन्नई ने अपने पुराने खिलाड़ी पर भरोसा कायम रखते हुए टीम में शामिल किया. दीपक ने अबतक आईपीएल में खेले 63 मैचों में कुल 59 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वह बल्ले से भी अहम योगदान देने में सक्षम हैं. बता दें कि दीपक पहले खिलाड़ी, जिनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ से ऊपर की बोली लगाते हुए उनको टीम में शामिल किया है.