पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रनों से पीटा. इस जीत के साथ ही दिल्ली के अब 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं और टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. दिल्ली से मिले 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी.
टीम की ओर से जीतेश शर्मा ही अकेले लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 44 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर पंजाब के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए और उन्होंने चार बड़े विकेट झटके. वहीं, अक्षर और कुलदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. मिचेल मार्श का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ते हुए 63 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली. तो सरफराज खान ने 16 गेंदों में 32 रन कूटे. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट चटकाए. दिल्ली ने सातवीं जीत के साथ अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है, तो पंजाब की राह अब मुश्किल हो चली है.