राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से पीटकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. राजस्थान से मिले 161 रनों के लक्ष्य को टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल किया.
Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IPL 2022 से बाहर हुए Ravindra Jadeja
टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 89 और डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की शादनर पारी खेली. पहले ओवर में श्रीकर भरत के जल्दी आउट होने के बाद मार्श और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी जमाई और मैच को एकतरफा कर दिया.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद राजस्थान बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 50 तो देवदत्त पडिक्कल ने 48 रनों की दमदार इनिंग खेली. गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से चेतन सकारिया और मार्श ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.