एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को पीटकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप चार में एंट्री मार ली है. दिल्ली के अभ 13 मैचों में 14 प्वॉइंट हो गए हैं. हालांकि, प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंत की टोली को अपने आखिरी लीग मैच में भी जीत चाहिए होगी.
दूसरी ओर सीजन की 7वीं हार झेलने के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. टीम 13 मुकाबलों में 12 प्वॉइंट के साथ टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है.
13 मैचों में 20 प्वॉइंट लेकर गुजरात टाइटंस का नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा बरकरार है. तो राजस्थान के रॉयल्स दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स 16 प्वॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर है. दिल्ली की जीत से बैंगलोर को नुकसान हुआ है और टीम पांचवें नंबर पर खिसक गई है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 13 मैचों में 627 रन कूटने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही वानिंदु हसरंगा से आगे निकल गए हैं और अब पर्पल कैप उनके पार लौट आई है. चहल के नाम 13 मैचों में 24 विकेट दर्ज है.