IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. जिसके चलते उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
सीएसके के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में दूसरे कप्तान बने हैं जिन पर आईपीएल की आचार संहिंता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगा है.
ये टीम का पहला अपराध था इसी वजह से उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके अलावा टीम के अन्य सदस्यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा.
IPL 2024: थाला धोनी ने 37 रनों की तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास, तोड़ डाले तमाम रिकॉर्ड
तीसरी बार ये गलती होने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगेगा. वहीं अन्य टीम सदस्यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा.