आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने एक अहम फैसला लिया है, जहां उसने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बना दिए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीते दिनों दिल्ली के एक खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी पार्टी में एक महिला के साथ गलत व्यवहार किया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने यह फैसला लिया है.
IOA ने किया तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन, जानें किन-किन लोगों को किया शामिल
टीम के नए प्लेयर कोड के मुताबिक रात 10 बजे के बाद बाहर का कोई भी किसी खिलाड़ी के कमरे में नहीं जा सकता. अगर कोई खिलाड़ी होटल में अपने मेहमानों से मिलना चाहता है तो वो टीम के रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप में मिल सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर कोई खिलाड़ी किसी से मिलने के लिए होटल से बाहर जाता है तो फ्रेंचाइजी को भी इसकी जानकारी देनी होगी. इसके बाद भी अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों को तोड़ता है तो उस पर फाइन लगाया जा सकता है या फिर करार भी खत्म किया जा सकता है.