गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा. पंजाब से मिले 116 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने महज एक विकेट खोकर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया.
दिल्ली ने 57 गेंदें बाकी रहते हुए इस टारगेट को हासिल किया, जो 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है. टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने ने महज 30 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली और वह नाबाद लौटे, जबकि पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन कूटे.
इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों के आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हुई. दिल्ली की ओर से खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
अक्षर ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 10 रन खर्च किए. पंजाब की तरफ से जीतेश शर्मा ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली. जीतेश के अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के बॉलर्स का टिककर सामना नहीं कर सका. पंत की पलटन ने यह इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है, तो पंजाब को चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.