IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस टीम को तगड़ा झटका लग चुका है. श्रीलंका के बांए हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा दिलशान बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे.
दिलशान मदुशंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी. मदुशंका को अपने सातवें ओवर के दौरान चोट लगी जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद वो गेंदबाजी जारी नहीं रख सके. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वो अपकमिंग टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
दिलशान मदुशंका को एमआई ने आईपीएल ऑक्शन में 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में शुरुआती दौर में उनका टीम में ना होना मुंबई टीम का सिरदर्द बढ़ा सकता है. बहरहाल, आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.
IPL 2024 SRH Preview: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी के बारे में जानें
बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.