दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बैटिंग करते हुए 9 गेंदों पर 20 रन बनाए और टीम को मुश्किल समय में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मैच के बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि मेरा काम यही है, मैने टीम से कहा कि मुझे यही करना है. धोनी बोले कि मैंने उनसे कहा है कि मुझे बहुत ज्यादा मत दौड़ाओ और इसका शानदार असर भी देखने को मिल रहा है. धोनी के मुताबिक मेरा यही काम है और मैं टीम की जीत में योगदान देने से काफी खुश हूं.
कैप्टन कूल ने कहा कि सेकेंड इनिंग के टाइम बॉल बहुत टर्न हो रही थी..मुझे नहीं पता था कि यहां पर क्या एक बढ़िया टारगेट होगा लेकिन बाद में टीम 167 का स्कोर सही साबित हुआ. उन्होंने कहा कि एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं . जैसे- जैसे हम प्लेऑफ के करीब पहुंच रहे हैं, ये जरूरी है कि हर किसी के पास कुछ गेंदें खेलने के लिए जरूर हों और हम अपनी टीम की बैटिंग से खुश हैं.
CSK के ओपनिंग बैट्समैन रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कप्तान बोले कि वो काफी अच्छी फॉर्म में है और शानदार बैटिंग कर रहा है. ऐसे लोग कम ही मिलते हैं जो गेम को रीड करते हैं. इस तरह के प्लेयर्स की टीम को जरुरत होती है.