चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रावो ने दीपक हुड्डा को आउट करने के साथ ही इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है.
ब्रावो के नाम अब आईपीएल में कुल 171 विकेट हो गए हैं. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 153वें मैच में यह खास उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मलिंगा के नाम था, जिन्होंने भारत की इस मशहूर लीग में 170 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में मलिंगा के बाद 166 विकेट चटका चुके अमित मिश्रा का नाम दर्ज है. वहीं, पीयूष चावला और हरभजन सिंह लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
ब्रावो का प्रदर्शन चेन्नई की तरफ से खेलते हुए शानदार रहा है और डेथ ओवर्स में वह सीएसके के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वहीं, मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और वह इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच हैं.