IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को सबसे हॉट पिक माना जा रहा था. इंग्लिश ऑलराउंडर पर पंजाब किंग्स जमकर मेहरबान हुई और उनको 11.50 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2022 Mega Auction: Shahrukh- Rahul Tewatia हुए मालामाल, पंजाब और गुजरात ने जमकर बरसाए पैसे
लिविंगस्टोन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर के लिए टीमों के बीच जमकर जंग हुई, लेकिन पंजाब किंग्स आखिरी बाजी मारने में सफल रही. लिविंगस्टोन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 9 मैचों में महज 113 रन ही बना सके थे.