IPL का पूरी दुनिया में अलग ही क्रेज है. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग लंबे समय से दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक रही है. सबसे ज्यादा व्यूवरशिप वाली इस क्रिकेट लीग के जरिए हर साल BCCI और खिलाड़ियों की चांदी हो जाती है. घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ ये विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी बहुत मायने रखता है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस बात को साबित कर दिया है.
दरअसल एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में विकेटकीपिंग कर रहे जोस बटलर ने बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन की IPL नीलामी का जिक्र कर खिंचाई की. उन्होंने गेंदबाज लियाम डावसन से कहा, 'किसी को शॉट खेलता हुआ देखकर अच्छा लग रहा है. चेजिंग द इंक. बड़ी नीलामी आने वाली है.'
IPL का 16वां सीजन अगले साल मार्च के अंत में शुरू होगा और सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि 23 दिसंबर को IPL 2023 के लिए नीलामी होनी है.