रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के लिए फाफ डुप्लेसी को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. डुप्लेसी को टीम ने मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम से जोड़ा था.
IPL में फिर हुई Lasith Malinga की एंट्री, इस टीम की गेंदबाजी को धार देगा श्रीलंका का पूर्व गेंदबाज
फाफ डुप्लेसी विराट कोहली से कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन टीम की बागडोर छोड़ने का ऐलान किया था. फाफ ने अबतक आईपीएल में कुल 100 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 131.08 के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाए हैं. डुप्लेसी इससे पहले पिछले दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को चैपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.