लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ध्यान खींचा. अपने पहले ही आईपीएल सीजन में उन्होंने धांसू बॉलिंग करके भारतीय टीम में एंट्री करने का दावा पेश किया है.
IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 12 गेंदों में जड़े 46 रन, लेकिन फिर भी है इस बात का अफसोस
आलम यह है कि उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उनको वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है. उनको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी का बड़ा बयान सामने आया है.
ईएसपीएन से बात करते हुए मूडी ने कहा, 'मैने जब शुरुआती मैचों में मयंक को खेलते हुए देखा था तो काफी अच्छा लगा था, लेकिन उसको वर्ल्ड कप में खिलाने को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहिए. दो मैच के बाद ही उसको वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना जा सकता है. मेरे हिसाब से उसको वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयार किया जाना चाहिए.'