रविवार को BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. 18 लोगों की इस टीम में जहां उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे नए चेहरों को शामिल किया गया है, वहीं IPL के मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी कराई गई है. लेकिन इन सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग BCCI के इस चुनाव से कुछ खास खुशी नहीं हुई है.
दरअसल सहवाग और हरभजन को सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के नहीं चुने जाने पर हैरानी हुई है. हरभजन ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि वह राहुल त्रिपाठी का नाम टीम में न देखकर निराश हैं और त्रिपाठी एक मौके के हकदार थे.
दूसरी ओर, सहवाग ने त्रिपाठी की स्थिति की तुलना सूर्यकुमार यादव से की. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए 2021 में भारतीय टीम में चुने जाने से पहले बहुत इंतजार करना पड़ा था.
त्रिपाठी लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL के इस सीजन में त्रिपाठी ने 13 मैचों में 39.30 की औसत से 393 रन बनाए हैं. उनकी टैली में 76 के टॉप स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी शामिल हैं.