सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन का दूसरा शतक जड़ कर जॉस बटलर ने बता दिया है कि इस सीजन हमें उनके बल्ले से लंबी पारियां देखने को मिलने वाली हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन से इम्प्रेस होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से उन्हें 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 खिलाड़ी' का टैग दिया है. उन्होंने बटलर को टैग करते हुए एक ट्वीट में ये लिखा.
बटलर, जिन्होंने अब तक सिर्फ 6 मैचों में 375 रन बनाए हैं, ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ 61 गेंदों में 103 रन बनाकर रॉयल्स को 217 के स्कोर पर पहुंचा दिया था जो आईपीएल के 15 वें सीज़न का सबसे बड़ा स्कोर है.
RR vs KKR: Yuzvendra Chahal ने झटकी IPL 2022 की पहली हैट्रिक, राजस्थान ने शाही अंदाज में दर्ज की जीत
इंग्लैंड का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज टी 20 क्रिकेट में लगभग एक साल से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. पिछले साल अक्टूबर में टी 20 विश्व कप की शुरुआत के बाद से, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बटलर का औसत 154.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 80.5 रहा है.
आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से ऑरेंज कैप फिलहाल बटलर के पास है.