IPL 2024: सभी टीमें आईपीएल 2024 के लिए अपनी रणनीतियां बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. धोनी की कप्तानी में गत विजेता चैन्नई सुपर किंग्स की टीम 6वीं बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चैन्नई के पास 6वीं बार खिताब जीतकर आईपीएल की सबसे सफल टीम बनने का भी मौका होगा.
पिछले सीजन की बात करें तो धोनी की कप्तानी में चैन्नई ने शानदार खेल का परिचय देते हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी. चैन्नई की टीम ने कई नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है जिससे उनकी टीम को पिछले सीजन के मुकाबले थोड़ी और मजबूती मिली है.
ताकत
चैन्नई की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. रवींद्र जडेजा से लेकर शिवम दुबे तक कई ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो चैन्नई की टीम में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वहीं उनका बल्लेबाजी क्रम भी काफी मजबूत नजर आ रहा है.
कमजोरी
डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना के चोटिल होने से टीम को शुरुआती कुछ मुकाबलों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
CSK IPL 2024 संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान.
WPL 2024 Final: आरसीबी ने जीता अपना पहला खिताब, लगातार दूसरी बार टूटा दिल्ली कैपिटल्स का सपना
CSK IPL 2024 SQUAD:
विकेटकीपर: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूज़ीलैंड), अवनीश राव अरावली
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी
ऑलराउंडर: मोईन अली (इंग्लैंड), शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, निशांत सिंधु, रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज: दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा (श्रीलंका), मुस्तफिजुर रहमान (बीएएन), मुकेश चौधरी