IPL 2024: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि अपने खराब स्ट्राइक रेट की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में होने के बावजूद, विराट को आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद से अपनी धीमी स्ट्राइक रेट के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए विराट ने कहा था, 'वो सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे अच्छे से स्पिन नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, मेरे लिए सिर्फ टीम को जिताना मायने रखता है. 15 साल तक ऐसा करने की वजह है, मैंने रोज मैदान पर खेला है, टीम के लिए मैच जीते हैं. मुझे नहीं लगता कि जो खुद मैदान पर नहीं होते, उन्हें कमेंटरी बॉक्स में बैठकर ऐसी बातें करनी चाहिए. मेरे लिए, लोग कुछ भी बातें कर सकते हैं, लेकिन जो मैदान पर खेलते हैं और खेल चुके हैं वो ही असल में जानते हैं कि यह क्या है.'
कोहली के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए गावस्कर ने कहा कि अगर कोहली को इसकी परवाह नहीं है तो उन्हें 'बाहरी शोर' पर प्रतिक्रिया देने की जहमत नहीं उठानी चाहिए.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'कॉमेंटेटर्स ने सिर्फ़ तभी सवाल किया, जब स्ट्राइक रेट 118 का था. मैं बहुत श्योर नहीं हूं, मैं बहुत सारे मैच नहीं देखता. इसलिए मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या कहा. लेकिन अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर वो 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट होते हैं, और आपको इसके लिए तारीफ़ चाहिए, तो मामला अलग है. बहुत अलग है.'
गावस्कर ने आगे कहा, ''ये सारे लोग बात करते हैं, अरे हमें तो बाहर के लोगों की परवाह नहीं है. फिर आप क्यों बाहर की आवाज या ये जो कुछ भी है, उसका जवाब क्यों देते हैं. हम सबने थोड़ी क्रिकेट खेली है, बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ी खेली है. हमारा कोई एजेंडा नहीं है. हम वही बोलते हैं, जो दिखता है. हमारा कोई पसंदीदा या नापसंद प्लेयर नहीं है. और अगर ऐसा है भी, तो भी हम वही बोलते हैं जो घट रहा होता है.'
IPL 2024: 'ऐसे गेम जीतना कठिन होता है', RCB से मिली हार के बाद बोले David Miller
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'गेम के बाद का वह स्पेशल इंटरव्यू इस चैनल पर पहले भी दिखाया जा चुका है, अभी, इस स्पेशल शो पर भी इसे संभवतः आधा दर्जन बार दिखाया गया है. मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इस बात को समझेगा कि जब यह दिखाया जा रहा है कि आलोचक कहां हैं तो आलोचक कमेंटेटर्स हैं. आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे हैं.'