अब से कुछ महीने पहले कुछ भी रवि बिश्नोई के प्लान के मुताबिक नहीं चल रहा था. IPL 2022 में रवि बिश्नोई ने 14 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए लेकिन उनकी इकॉनमी 8.44 की रही जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा सिरदर्द थी.
नई ऊंचाई छूने को बेताब बिश्नोई को बड़ा झटका तब लगा जब उनका नाम टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वैड में नही था. ना ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का ही हिस्सा बनाया गया.
एक ऐसे समय जब कई खिलाड़ी निराशाओं में डूब गए तब बिश्नोई के पास एक अलग प्लान था.
इंस्टाग्राम पर रवि बिश्नोई ने एक स्टोरी पोस्ट की 'The sun will rise, and we will try again'
IPL 2023 में रवि बिश्नोई अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वो कहते हैं ना जब आपके खिलाफ बहुत लोग हों तो जरूरी है अपने आपको और भी ज्यादा साबित करके दिखाना.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में रवि बिश्नोई एक घातक हथियार की तरह हैं जो विरोधियों को ध्वस्त करने के लिए काफी हैं. शुरुआती मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ जहां बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए तो वहीं दूसरे मैच में माही ब्रिगेड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए मात्र 28 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले. इस सीजन के खेले दो मुकाबलों मे बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से ऐलान कर दिया है इस सीजन वो अपना सिक्का जमाकर ही दम लेंगे.