साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाले t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. एक तरफ इसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है तो लंबे समय बाद अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है.
IPL 2022 : SRH के स्टार बॉलर Umran Malik को हेलमेट पर गेंद मारना है पसंद, इंटरव्यू में किया खुलासा
लेकिन खबरों के बाजार में जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो 22 साल के उमरान मलिक है.पिछले साल 3 अक्टूबर को जब उमरान ने अपना IPL डेब्यू किया था तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस युवा गेंदबाज को अगले साल ही नीली जर्सी मिल जाएगी. इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले IPL ओवर में ही 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था. शायद इसी कारण हैदराबाद ने इस सीजन के लिए कई बड़े नामों को छोड़कर उमरान को रिटेन किया था. उमरान भरोसे पर खरे उतरे और इस सीजन में उन्होंने कोच डेल स्टेन की गाइडेंस की मदद से 14 मैचों में 22 विकेट निकाले. पिछले साल की तरह इस साल भी उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को अचंभे में डाल दिया और अपने हर मैच में 'फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता. यही नहीं, उमरान ने 157 किमी/घंटे की रफ्तार से सीरीज की सबसे तेज गेंद फेंककर सभी को बता दिया कि वो ब्रेट ली और शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी तोड़ने का माद्दा रखते हैं.एक फल विक्रेता के बेटे उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
बता दें कि इससे पहले परवेज रसूल टीम में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. भले ही रन रोकने में उमरान कामयाब नहीं रहे हैं लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी का भविष्य बना दिया है