IPL 2024: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुनील नारायण को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताते हुए कहा कि जब उसने 2011 में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था तो उन्हें अंदाजा हो गया था कि वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट का महान क्रिकेटर बनेगा.
गौतम गंभीर ने खुलासा किया कि 2011 में नारायण को डेब्यू सीरीज में खेलते हुए देखने के बाद ही उन्होंने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को आईपीएल के लिए शामिल करने का फैसला कर लिया था.
गंभीर ने केकेआर नाइट्स डगआडट पोडकास्ट में कहा, 'मेंने सात या आठ गेंदों का ही सामना किया होगा और मुझे लगा कि ये खिलाड़ी खेल का महान क्रिकेटर बनेगा, विशेषकर टी20 क्रिकेट में. देखिये अब सुनील नारायण कहां हैं? शायद वो आईपीएल इतिहास का सबसे महान गेंदबाज है.'
बता दें कि सुनील नारायण ने अपने आईपीएल करियर में 170 विकेट चटकाये हैं और लीग में 168 मैच में अब तक एक शतक सहित 1322 रन भी बनाये हैं.
IPL 2024: टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने इस गलती की वजह से लगाया जुर्माना
नारायण ने दिसंबर 2011 में अहमदाबाद में तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ वनडे पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने विराट कोहली और आर अश्विन को आउट कर 34 रन देकर दो विकेट चटकाये थे.