पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सबकुछ टीम की जीत पर निर्भर करता है. अगर आपकी टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं करता. अगर आपकी टीम हार रही है तो सब आलोचना करते हैं. फिर वो सारी चीजें सामने आती हैं जिसकी वजह से हार मिली. जो मैक्सवेल कर सकता है वो कोहली नहीं कर सकता और जो कोहली कर सकता है वो मैक्सवेल नहीं कर सकता. एक अच्छी टीम के पास हर तरह का प्लेयर होता है.'
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन पर गिरी गाज, BCCI की तरफ से मिली सजा
बता दें कि विराट मौजूदा आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में 430 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने तीन फिफ्टी भी अपने नाम की है.