साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि आईपीएल में बेहतरीन फिफ्टी के बाद संजू सैमसन और केएल राहुल ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अपने दावे मजबूत किए हैं.
वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली है. टीम में ऋषभ पंत को पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जाना लगभग तय है.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन पर गिरी गाज, BCCI की तरफ से मिली सजा
स्मिथ ने 'जियोसिनेमा' से कहा, 'राहुल और सैमसन को पार्टनरशिप करने की जरूरत थी. राहुल ने इसे दीपक हुड्डा के साथ किया और संजू ने इसे ध्रुव जुरेल के साथ खूबसूरती से निभाया. दोनों में अंतर यह था कि संजू ने मैच को सफलतापूर्वक खत्म किया जबकि राहुल अहम मौके पर आउट हो गए. यह देखना हालांकि शानदार था कि दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप सिलेक्शन के लिए अपना दावा मजबूत किया.'
राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 48 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर राहुल की पारी को फीका कर दिया. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में सात विकेट से जीत हासिल की.