गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ जड़े इस सीजन के तीसरे शतक को IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ बताया है. मैच के बाद गिल ने कहा कि 129 रनों की ये पारी शायद IPL में मेरी अबतक की सबसे अच्छी इनिंग थी. गिल बोले कि अपनी बल्लेबाजी में तकनीकी बदलावों का उन्हें काफी फायदा मिला है.
IPL 2023: शुभमन गिल की पारी के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कहा- जारी रखें फॉर्म
गिल बोले कि पिछले वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्होंने अपने गियर को शिफ्ट किया है. मैं पिछले IPL में चोटिल हो गया था लेकिन तब से लगातार अपने गेम पर काम कर रहा हूं. मैंने कुछ एरियाज में वर्क किया है और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अपनी टेक्नीक में कुछ चेंजेस भी किए हैं.