आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. बैंगलोर से मिले 171 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 4 विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल किया. टीम की तरफ से डेविड मिलर ने 39 और राहुल तेवतिया ने महज 25 गेंदों में 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
IPL 2022: Ravindra Jadeja ने छोड़ी Chennai Super Kings की कप्तानी, फिर CSK के कप्तान बने MS Dhoni
आखिर के ओवरों में राहुल-मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हारी हुई बाजी पलटी और गुजरात को इस सीजन की 8वीं जीत दिलाई. गेंदबाजी में बैंगलोर की ओर से शाहबाज और हसरंगा ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. इस सीजन में पहली बार विराट कोहली का बल्ला बोला और उन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, आखिरी के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 33 रन जड़े. बैंगलोर की यह 10वें मैच में पांचवीं हार है, जबकि गुजरात ने 8वीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ का टिकट लगभग कटा लिया है.