लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 62 रनों से पीटकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की पूरी टीम महज 82 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. गुजरात की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने कहर बरपाते हुए 24 रन देकर चार बड़े विकेट झटके, जो आईपीएल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है.
इससे पहले लखनऊ के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में गुजरात को 144 रन ही बनाने दिए. गुजरात की ओर से शुभमन गिल संकटमोचक साबित हुए और उन्होंने 49 गेंदों में 63 रनों की लाजवाब पारी खेली. बॉलिंग में लखनऊ की ओर आवेश खान ने दो विकेट झटके, जबकि मोहसिन और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.