अपने पहले ही सीजन में IPL की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस ने सबको बता दिया है कि खेल सिर्फ बड़े नामों से नहीं बल्कि जज्बे और जूनून से जीता जाता है. मेगा ऑक्शन के बाद एक्सपर्ट्स इस टीम को बहुत कमजोर आंक रहे थे लेकिन हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात ने राजस्थान को हरा खिताब अपने नाम कर सभी के मुंह पर ताला लगा दिया है. टीम के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
RR vs GT: गुजरात टाइटंस बनी IPL 2022 की चैंपियन, फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराया
IPL में पहली बार कप्तान बने हार्दिक ने इस सीजन बेहतरीन कप्तानी तो की ही, साथ ही बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में खेले गए 15 मैचों में से 12 में टीम को जीत दिलाई है. उनके टीम के सदस्यों और दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी कप्तानी की काफी तारीफ की.
हार्दिक ने 87 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस सीजन कई मैच विनिंग पारियां खेली. फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक सीजन खत्म होने तक 15 पारियों में 487 रन बनाकर सीजन के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
पीठ में चोट की वजह से गेंदबाजी से लंबे समय से दूर रहे हार्दिक के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑल राउंडर के रूप में खुद को साबित करना था और हार्दिक ने 15 मैचों में 7.28 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. खासकर फाइनल मुकाबले में उनके 3 विकेटों ने टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी.
बता दें कि हाल ही में हार्दिक का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए हुआ है. हार्दिक ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही बतौर कप्तान डेब्यू सीजन अपने नाम कर ये भी बता दिया है कि वो भारतीय टीम के लिए अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं.