गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में एंट्री मार ली है. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की आर्मी ने राजस्थान के रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 16 रनों की दरकार थी, लेकिन डेविड मिलर ने लगातार तीन गेंदों पर तीन सिक्स लगाते हुए गुजरात को आसानी से 189 रनों के टारगेट तक पहुंचा दिया. मिलर ने 38 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रन कूटे. मिलर और हार्दिक के बीच हुई 106 रनों की अट्टू साझेदारी ने राजस्थान के जबड़े से जीत को छीन लिया.
इससे पहले जोस बटलर द्वारा खेली गई 56 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. बटलर के अलावा संजू सैमसन का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने 26 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है, तो राजस्थान के पास फाइनल में कदम रखने का एक और मौका होगा. संजू सैमसन एंड कंपनी अब 27 मई को एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी.