आईपीएल के इस सीजन से टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी हैं. उनके फैंस 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनके सेलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
लेकिन हार्दिक फिलहाल आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं. दरअसल मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में पांड्या ने कहा कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन अधिक मायने रखता है और वह देखेंगे कि भविष्य उन्हें कहाँ ले जाता है. बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय टीम में उनका चयन उनके हाथ में नहीं है लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन जरूर है, इसलिए वह केवल उसी पर ध्यान देंगे.
पहली बार कप्तानी कर रहे पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अब तक 7 में से 6 मैच जीते हैं. लगातार 3 अर्धशतकों के साथ, कप्तान इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में जॉस बटलर से ठीक पीछे हैं. उन्होंने 6 मैचों में गुजरात के लिए 295 रन बनाए हैं.