आईपीएल 2022 में शनिवार के दिन दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहले मैच में जहां गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, तो दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए पहली जीत का स्वाद चखा. इस सीजन 8वीं जीत दर्ज करने के बाद गुजरात प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार है और टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं, लगातार तीसरी हार झेलने के बावजूद बैंगलोर की टीम टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
IPL 2022: Ravindra Jadeja ने छोड़ी Chennai Super Kings की कप्तानी, फिर CSK के कप्तान बने MS Dhoni
मुंबई सीजन की पहली जीत दर्ज करने के बावजूद टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर काबिज है, तो दूसरी ओर हार के संजू सैमसन एंड कंपनी को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो जोस बटलर 9 मैचों में 566 रन ठोककर ऑरेंज कैप पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. वहीं, पर्पल कैप 9 मैचों में 19 विकेट निकाल चुके युजवेंद्र चहल के सिर की शोभा बढ़ा रही है.