आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जोरदार खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया. सीएसके से मिले 170 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर हासिल किया.
SRH vs PBKS मुकाबले में आखिरी ओवर मेडन फेंक उमरान ने IPL 2022 में रचा इतिहास
टीम की ओर से डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली, तो हार्दिक पांड्या की जगह टीम की कमान संभाल रहे राशिद खान ने आखिरी के ओवरों में विस्फोटक बैटिंग करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में 40 रन कूटे. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 13 रन बनाने थे और मिलर ने एक छक्का और चौका लगाते हुए टीम को सीजन की पांचवीं जीत दिलाई.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौटे और उन्होंने 48 गेंदों में 73 रन जड़े. वहीं, अंबाती रायडू ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन जड़े.
सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उथप्पा और मोईन अली का विकेट टीम ने महज 32 के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद रायडू और ऋतुराज ने 92 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. आखिरी के ओवरों में जडेजा ने 12 गेंदों में 22 रन जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.