बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने के बावजूद आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइंटस के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे. रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने सीजन की छठी जीत दर्ज करते हुए प्वॉइंट्स टेबल में टॉप की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.
IPL: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को मिली सजा, मैच फीस का 100% जुर्माना लगा
गुजरात से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 8 विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में गुजरात की ओर से शमी और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले गुजरात ने बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 49 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद साहा और हार्दिक ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. साहा 25 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने.
मिलर ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन उनकी 27 रनों की पारी का अंत शिवम मावी ने किया. पारी का आखिरी ओवर डालने आए आंद्रे रसेल ने गेंद से कहर बरपाते हुए एक के बाद गुजरात के चार बल्लेबाजों को चलता किया. रसेल आईपीएल के इतिहास में एक ओवर का स्पैल फेंकते हुए चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. गुजरात की यह सातवें मैच में छठी जीत है, तो कोलकाता को लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.